रिश्वतखोर जेई हुआ निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम में भ्रष्टाचार का जबरदस्त बोल वाला है। अवर अभियंता ने उपभोक्ता से 30 हजार रिश्वत ले लिए जो कि उसकी नौकरी पर बन आए। 30,000 की रिश्वत लेना जेई को भारी पड़ गया। जेई को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य अभियंता ने जेई मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है जिससे विभाग में हड़कंप मचा है।
हरौड़ा बिजली घर से जुड़े गांव सिंगरपुर में एक उपभोक्ता ने घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। अवर अभियंता मुकेश कुमार ने 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा कर देने और दो किलोवाट का कनेक्शन करने के बदले 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। आरोपी रिश्वतखोर के को पीड़ित ने 30 हजार रुपए दिए। इसके बाद उसने कनेक्शन कर दिया। अधीक्षण अभियंता ने इस मामले की जांच की जिसमें आरोप सिद्ध हुआ। इतना ही नहीं 10 केवीए का ट्रांसफार्मर कहां से लाकर लगाया गया जेई इसका जवाब भी नहीं दे सका। इसी के साथ अवर अभियंता मुकेश कुमार ने किसान को भी नलकूप कनेक्शन देने में अनियमितता बरती। एस्टीमेट में एक खंभा लिया गया था जबकि मौके पर दो खंबे लगाए गए। इस मामले में जेई मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।