महंत के बयान पर मुस्लिम युवाओं का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती के इस्लाम धर्म को लेकर कही गई कथित अमर्यादित टिप्पणी से खफा मुस्लिम युवाओं ने शुक्रवार को हापुड़ में उपजिलाधिकारी के दफ्तर पर प्रदर्शन कर महंत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
मुस्लिम युवा मंच हापुड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अबदुल कादिर एडवोकेट की अगुवाई में फिरोज मलिक, इरशाद, आमिर मीर, युनूस मौहम्मद, कमाल मंसूरी आदि उपजिलाधिकारी हापुड़ के दफ्तर पर पहुंचे और मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया। मंच के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि महंत के विरुद्ध अविलम्ब रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो वह 5 अक्तूबर को ईदगाह परिसर में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।