
हापुड़: गांधी जयंती पर भी केशवनगर स्थित स्कूल में चलीं कक्षाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर संचालित एक विद्यालय दो अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर नियमों के विपरीत खुला। अवकाश के बावजूद छात्रों को पढ़ाया गया। यदि स्कूल के सीसीटीवी की जांच की जाए तो असलियत सामने आ जाएगी। विभाग को स्कूल पर शिकंजा कसना चाहिए।
हापुड़ की मोदीनगर रोड पर संचालित एक स्कूल ने गांधी जयंती पर अवकाश के दिन भी स्कूल का संचालन किया जहां छात्रों को पढ़ाया भी गया। हालांकि अभिभावकों ने स्कूल से इसका विरोध किया लेकिन स्कूल ने किसी की नहीं सुनी।
स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े होते हैं। आखिर अवकाश के दिन स्कूल क्यों खोला गया? यह सवाल बना हुआ है। स्कूल प्रबंधन की मनमर्जी से सभी परेशान हैं। सूत्र बताते हैं कि गांधी जयंती मनाने के लिए स्कूल खोला गया लेकिन विभाग सीसीटीवी कैमरे की जांच करें तो कक्षाओं का संचालन भी मिलेगा। मामले की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। यह स्कूल पहले भी चर्चाओं में आ चुका है जब स्कूल की बस में तय संख्या से अधिक छात्रों को बस में ठूसकर उन्हें घर छोड़ा जा रहा था।



























