हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनन्द विहार आवासीय योजना स्थित कन्वेंशन सेन्टर के डिजाईन कराने हेतु दक्ष आर्किटेक्ट चयन प्रक्रिया के तहत ई-निविदा के माध्यम से अभिरूची की अभिव्यक्ति प्राप्त की गयी थी जिसमें 05 आर्किटेक्ट फर्मों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। इन निविदा की तकनिकी शर्ते पूर्ण करने वाली 03 आर्किटेक्ट फर्म M/s Dexterous Designers and Associates, M/s RDX Architects & M/s Skyline Infraworld Pvt.Ltd. द्वारा कन्वेंशन सेन्टर के डिजाईन के सम्बन्ध में अपना प्रजेंटेशन मंगलवार को अपरान्ह 03:00 बजे से प्राधिकरण सभागार में प्रस्तुत किया गया। प्रजेंटेशन के अवलोकन प्राधिकरण उपाध्यक्ष, डा० नितिन गौड़ के साथ प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता, वित्त नियंत्रक अंजू सिंह, अधीक्षण अभियन्ता राजकुमार वर्मा, नगर नियोजक राजीव रतन शाह, अधिशासी अभियन्ता तेजवीर सिंह एवं अवर अभियन्ता, अंगद सिंह तथा अजय सिंघल द्वारा किया गया।