हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज पिलखुआ में डॉ शशि शर्मा और डॉ प्रीति कौशिक के निर्देशन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” में मुख्य अतिथि के रूप में पारुल सिंह वरिष्ठ कोष अधिकारी हापुड़, अनीता चौहान सीओ पिलखुआ के समक्ष सरस्वती वंदना के माध्यम से स्नेहा चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। सवा, नगमा, समरीन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत गान से स्वागत किया। सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव” विषय पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सादिया, स्नेह, दिशा, बिल्किस, सना ने प्लास्टिक प्रयोग को कम से कम करने और स्वच्छता पर बल दिया। प्रिया गुनगुन सारिका शगुन ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशि शर्मा और प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग को इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष आशा गुप्ता ने “कचरा प्रबंधन” हेतु कूड़ेदान दिए। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी खूबकला को 25 वर्षों से महाविद्यालय को स्वच्छ वातावरण देने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे डॉक्टर मंजू जैन, डॉक्टर चेतना तायल, अर्चना शिवानी प्रिया प्रवेश स्वर्ण लता सिंह इसरार ललित गुप्ता सम्मिलित रहे।