हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की 40 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिन्होंने जीएसटी का पंजीकरण नहीं कराया है। गांव में होने वाले विकास कार्यों के लिए खरीद फरोख्त पर जीएसटी चोरी की जा रही है। जीएसटी की 40 ग्राम पंचायतों ने राज्य कर विभाग में पंजीकरण ही नहीं कराया है। जीएसटी विभाग ने इन ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों का डाटा जुटाना शुरू कर दिया है।
आपको बताते चलें कि जनपद हापुड़ में 273 ग्राम पंचायतें हैं जहां हर वर्ष गांव के विकास कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। ढाई लाख रुपए के अधिक भुगतान पर 18% जीएसटी का भुगतान करना पड़ता है लेकिन ग्राम पंचायत जीएसटी तो काट रही हैं लेकिन विभाग में जमा नहीं करवा रही। 40 ग्राम पंचायतों ने जीएसटी विभाग में पंजीयन तक नहीं कराया है। ढाई लाख रुपए से कम के कार्य का भुगतान दिखाकर टुकड़ों में कर रही हैं।