सात फीट लम्बे अजगर को देख उड़े ग्रामीणों के होश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्राम पंचायत असरा में मूंजी काट रहे किसानों के सामने करीबन सात फीट लंबा अजगर निकलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर बोरे में बंद किया और वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि गांव में किसान खेतों पर काम कर रहे थे तभी उनकी नजर सात फीट लंबे अजगर पर पड़ी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत अन्य ग्रामीणों को सूचित किया और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर बोरे में बंद कर दिया और वन विभाग को मामले से अवगत कराया। वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान ग्राम प्रधान सोहन वीर, सुनील मास्टर, अनिल, मोंटी, जोगिंदर, समर, अनिल आदि मौजूद रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457