Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़किसानों को सोमवार को मिलेंगे शाकभाजी के मुफ्त बीज

किसानों को सोमवार को मिलेंगे शाकभाजी के मुफ्त बीज










किसानों को सोमवार को मिलेंगे शाकभाजी के मुफ्त बीज
हापुड, वि.(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के सम्मानित कृषकों के लिए यह सुखद खबर है कि जनपद में संचालित औद्यानिक योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु संकर शाकभाजी कार्यक्रम (टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी, लौकी, करेला, कद्दू, खीरा) एवं मसाला कार्यक्रम संकर मिर्च, के बीज वितरण हेतु निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक-रा०औ०नि०-179/आई०टी०सेल/2024-25/269/ लखनऊ, दिनांक 24.09.2024 एवं शासनादेश संख्या- 1946/58-2024-54102 दिनांक 20 सितम्बर 2024 द्वारा इम्पैनल्ड फर्म/कम्पनी/संस्थायें दिनांक 30.09.2024 (सोमवार) को कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी हापुड़ परिसर में स्टाल लगाकर उच्च गुणवत्तायुक्त बीज का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।
इच्छुक कृषक खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं दो फोटो लेकर कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, हापुड़ परिसर में योजना प्रभारी सतीश कुमार वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक (9410474069) को उपलब्ध करा दें, ताकि विभागीय वेबसाइट www.dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण कराकर गुणवत्तायुक्त बीज कृषकों को उपलब्ध कराया जा सके।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!