हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर में विभिन्न स्थानों पर बिजली चोरी रोके अभियान के तहत एसडीओ ने टीम के साथ कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान नौ लोग चोरी से बिजली का प्रयोग करते मिले, जिनपर टीम ने केस दर्ज कराया है। एसडीओ अंकित सिंह ने बताया कि मीरा रेती पर झंडे के सामने रहने वाला चांद और अरशद केबल में कट लगाकर चोरी से बिजली चलाते पाए गए। नौ आरोपितों पर चोरी से बिजली प्रयोग करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है, आरोपितों के घर जुर्माना भरने के लिए भी नोटिस दिए जाएंगे।।