हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कृषि विभाग ने नि:शुल्क बीज वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए जनपद हापुड़ के चार केंद्रों पर बीज का वितरण किया जा रहा है। सरसों एवं तोरया की बोआई के समय को देखते हुए कृषि विभाग ने यह फैसला लिया है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि तोरया का 508 प्रजाति एवं सरसों पूसा मस्टर्ड 32 का बीज वितरण किया जा रहा है। हापुड़ में तहसील के पास, धौलाना में ब्लॉक के पास, सिंभावली में ब्रह्मगढ़ी और गढ़ में अल्लाहबक्शपुर पर बने चार केंद्रों पर बीज उपलब्ध करा दिया गया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181