रंगदारी मांगने के मामले में कोर्ट के आदेश पर 10 पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर निवासी किसान से चार लाख रुपए की रंगदारी लेने के बाद और पैसे की मांग की जा रही है। मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला छोटा बाजार निवासी नवीन गुप्ता ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा के जंगल में जमीन खरीदी थी जिस पर वह फसल उगा रहा है। गांव निवासी झम्मन, पूरन, कंछिद, मनीष, मनोज, धर्मेंद्र, अरुण और तीन अन्य अक्सर खेत की तारबंदी और खम्भों को चोरी कर ले जाते हैं और फसल को भी नष्ट करते हैं। आरोपियों ने नुकसान न पहुंचाने की एवज में प्रतिमाह दो लाख या एक मुश्त में चार लाख रुपए की। रंगदारी न देने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने 23 अप्रैल 2024 को आरोपियों को चार लाख की रकम दे दी लेकिन इसके बावजूद भी अगस्त के महीने में आरोपी धमकाते रहे। पीड़ित न्याय के लिए न्यायालय पहुंचे। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065