Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान










एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमारी के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा है जागरूकता अभियान के तहत स्वछता आंदोलन चलाया गया।स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 जिसमें स्वच्छता और पर्यावरण स्थिरता पर विशेष जोर दिया गया है। इस अभियान की थीम है “स्वाभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता।” इस वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान  का उद्देश्य सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना व अपने व्यवहारिक जीवन में स्वच्छता के महत्व को समझाना है। राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी स्वयंसेविकाओं ने इस अवसर पर महाविद्यालय व महाविद्यालय के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें कूड़े करकट का निस्तारण किया गया व साफ सफाई की गई। स्वयंसेविकाओं ने भरपूर श्रमदान के द्वारा स्वच्छता अभियान को गति दी।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना तोमर ने सभी स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता की आवश्यकता के विषय में बताया व सभी स्वयंसेविकाओं को अपने आसपास के वातावरण में स्वच्छता बनाए रखने व और लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने सभी स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता अपनाने से होने वाले लाभों के विषय में अवगत कराया तथा श्रमदान के लिए प्रेरित किया।

घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!