प्रदूषण विभाग के आग्रह पर फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन काटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदूषण विभाग की एनओसी के बिना चल रही फैक्ट्री का विद्युत विभाग ने कनेक्शन काट दिया है। प्रदूषण विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में किए गए आग्रह के बाद विभाग ने कार्रवाई की है और टीम भेज कर कनेक्शन कटवा दिया है।
जनपद हापुड़ के पिलखुवा में एचपीडीए स्थित फैक्ट्री के संचालक के पास फैक्ट्री के संचालन के लिए प्रदूषण विभाग की एनओसी नहीं है। प्रदूषण विभाग की अनुमति के बिना संचालन करने पर धागे से कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री का कनेक्शन काटने का आग्रह प्रदूषण विभाग ने किया था जिसके बाद फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन काट दिया है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437