Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़जनपद हापुड़ निवासी मौलवी गाज़ियाबाद में गिरफ्तार

जनपद हापुड़ निवासी मौलवी गाज़ियाबाद में गिरफ्तार










जनपद हापुड़ निवासी मौलवी गाज़ियाबाद में गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की जाकिर कॉलोनी निवासी मौलवी अब्दुल रहमान को गाज़ियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए मौलवी पर आरोप है कि उसने झाड़-फूंक कर इलाज के बहाने सात लाख रुपए ऐंठ लिए और व्यक्ति पर मत्तांतरण का दबाव बनाकर उसे दूसरी शादी करने के लिए भी उकसाया।

डीसीपी ग्रामीण गाजियाबाद सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि भवनों का नक्शा बनाने वाली एक इंजीनियरिंग कंसलटेंसी फर्म एस. एस. एसोसिएट के मालिक श्रीष ओझा तनाव ग्रस्त हैं और उनकी पत्नी की किडनी खराब होने के कारण डायलिसिस चल रही है। काफी उपचार के बाद भी दोनों के स्वास्थ्य में सुधार न होने की वजह से एक जानकार के कहने पर श्रीष ओझा ने झाड़-फूंक करने वाले देसी दवा देने वाले मौलवी रहमान से संपर्क किया। पांच महीने पहले मुलाकात की। इस दौरान दोनों के उपचार के बहाने आरोपी ने सात लाख रुपए ऐंठ लिए। जब उपचार नहीं हो पाया तो उसने पत्नी को छोड़कर मत्तांतरण कराने और दूसरी शादी करने के लिए उकसाया। श्रीष ओझा के मना करने पर वह कहता कि यह गलत नहीं है। यह सवाब का काम है। इसकी जानकारी पीड़ित की पत्नी को लगी जिसके बाद उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!