हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला गिरधारी नगर के लोगों ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के खिलाफ शनिवार को मोर्चा खोल दिया। गिरधारी नगर के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है जिसकी वजह से वह गंदगी के बीच रह रहे हैं और बीमार पड़ रहे हैं। लोगों की मांग है कि उनकी समस्या का समाधान करा जाए। हालात यह है कि भीम नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में करीब 400 छात्र पढ़ते हैं जिनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। शनिवार को क्षेत्रवासी इकट्ठा हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
हापुड़ के गिरधारी नगर में रहने वाले लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कूड़ा डालने की वजह से बदबू बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से यहां कूड़ा फेंका जा रहा है जिसकी वजह से हालात काफी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। बदबू की वजह से रहना दुश्वार हो रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि कूड़े को यहां से हटाया जाए।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर