अब तक 38टीबी रोगी खोजे गए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में अब तक 322629 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण युक्त 36754 लोगों में टीबी से मिलते – जुलते लक्षण मिले हैं। 6188 लोगों की स्पुटम जांच की जा चुकी है, इनमें से 13 लोगों की बलगम जांच में टीबी की पुष्टि हुई है, 25 लोगों में एक्स-रे जांच के बाद टीबी की पुष्टि हुई है, सभी 38 रोगियों का उपचार आरंभ कर दिया गया है।
कर्मचारियों की सायंकालीन बैठक ली
विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डा. सुलगना ने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह की अध्यक्षता में सभी टीम सुपरवाइजरों की सायं कालीन बैठक बुलाई तथा सभी सुपरवाइजरों के अब तक किए गए कार्य की समीक्षा करते हुए आगामी दिवसों के दौरान और अधिक अच्छा करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा जिला पीएमडीटी समन्वयक मनोज कुमार, एसटीएस हसमत अली, बृजेश कुमार, संगीता अरोड़ा, रामा कृष्णा नंदकिशोर और हरीश चंद आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500