मकान की छत व टीन शेड गिरने से मलबे में दबे आठ पशु
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली ब्लॉक के गांव दतियाना में एक मकान बीती रात भर भराकर नीचे गिरा जिससे मकान में बंधे आठ पशु मलबे के नीचे आ गए जिनमें से तीन भैंसों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर गांव वाले एकत्र हुए और मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने भैंसों को बाहर निकाला जिनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार गांव दतियाना में दीपक शर्मा तथा उदयवीर शर्मा पुत्रगण इंद्रजीत शर्मा रहते हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार की रात मकान की छत, गाटर, टीन शेड अचानक नीचे आ गिरे। मकान के घेर में बंधी आठ भैंस इस दौरान मलबे में दब गई। जब ग्रामीण एकत्र हुए मलबा हटाया तो देखा कि तीन भैंसों की हालत गंभीर है जिनका उपचार कराया जा रहा है। इस दौरान परिजन बाल-बाल बच गए।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483