सपा विधायक ने गांवों का दौरा 10 अक्टूबर को आंदोलन में शामिल होने की अपील की
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):सरधना विधान सभा क्षेत्र से सपा के विधायक अतुल प्रधान 10 अक्टूबर को प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने तथा भीड़ जुटाने के लिए जनपद हापुड के गांवों का निरन्तर दौरा कर ग्रामीणो से अपील कर रहे है कि वे भारी संख्या में आंदोलन में शामिल हो।हापुड में बुधवार को
लगातार बारिश के बीच वह हापुड़ के गांव धनपुरा,बिरशनपुर,दतियाना,पीरपुर पहुंचे और ग्रामीणो को बताया कि प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी और दवाइयों व विभिन्न जाँचों के नाम पर चल रहे गोरखधंधे और प्राइवेट स्कूलो में हर साल की जा रही मनमर्जी फीस वृद्धि और शिक्षा के घटते हुए स्तर के खिलाफ 10अक्टूबर को होने वाले जन आंदोलन के बारे में लोगो को बताया ।सपा ने आंदोलन में शामिल होने की अपील की और कहा कि यह लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन की है और हम इस व्यवस्था को बदलवा कर हीं रहेंगे बेशक लड़ाई कितनी भी लम्बी लड़नी पड़े।ग्रामीण ने सपा नेता को विश्वास दिलाया कि वे आंदोलन में शामिल होंगे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500