Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़सरस्वती इस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज में पांच अतिरिक्त डिलक्स कमरों का उद्घाटन

सरस्वती इस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज में पांच अतिरिक्त डिलक्स कमरों का उद्घाटन










सरस्वती इस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज में पांच अतिरिक्त डिलक्स कमरों का उद्घाटन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेड़िकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड में संस्थान के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन के द्वारा अस्पताल में 05 अतिरिक्त नये डिलक्स (निजि) रूमों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, प्राचार्य डॉ० आर०के० सहगल, डायरेक्टर आर० दत्त, फार्मेसी / नर्सिगं कॉलिज के प्रधानाचार्य, जनरल मैंनेजर वरधराजन, सचिव एम० नटराजन, एच०आर० मैनेजर नर्सिगं सुपरिनटेंडेंट, सभी चिकित्सकगण, एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्थान के सीनियर एडवाइजर डॉ० जे०के० गोयल ने बताया कि हमारे अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निम्नलिखित प्राईवेट बीमा कम्पनियों जैसे- स्टार हैल्थ इंश्योरेंस प्रा० लि०, रक्षा हैल्थ इंश्योरेंस टी०पी०ए०, प्रा० लि०, पैरामाउन्ट इंश्योरेंस टी०पी०ए० प्रा० लि०, इरैक्शन इंश्योरेंस टी०पी०ए०, प्रा० लि० व अन्य बीमा कम्पनियों के हैल्थ कार्ड धारको का उचित ईलाज हो रहा है। हॉस्पिटल में मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसलिए 05 और अतिरिक्त डिलैक्स (निजि) रूम का उदघाट्न किया गया है।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!