पीएम के जन्मदिन पर अब्दुल कलाम सोसायटी के चेयरमैन ने किया फलों का वितरण,
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया जो नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन व नगर पालिका परिषद हापुड़ के ब्रांड एंबेसडर मो दानिश कुरेशी के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मजीदपुरा में लगभग 70 मरीजों को फलों का वितरण किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना की गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को हिस्सा लेकर अभियान को सफल बनाने की सोसाइटी ने आमजन से अपील की।
इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन व नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर मो दानिश कुरेशी, चीफ आबेश कुमार, डीपीएम अमित निमेस्कर, एसएफआई राजकुमार, विजयपाल, अजय शील, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ सत्यम जिंदल, डा दिलशाद अली, डॉ सलमान शबनम, मौ अहद कस्सार, मोहित शर्मा, राशिद अली, डा आमिर, एडवोकेट इरफान लुहार, अकरम, आसिफ मेवाती आदि उपस्थित रहे।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055