पिलखुवा: पिटबुल कुत्ते ने किया बच्ची पर हमला
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा अंबेडकर मोहल्ला में पिटबुल कुत्ते द्वारा बच्चों पर हमला करने का मामला सामने आया है। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुत्ता आए दिन लोगों पर हमला करता है। कुत्ते के मालिक ने उसे दरवाजे पर बांधा हुआ है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुध लेने वाला नहीं है। ऐसे में मामले में कार्रवाई की मांग की है।
बाला पत्नी अशोक कुमार निवासी गांव खेड़ा अंबेडकर मोहल्ला ने बताया कि मोहल्ले में ही एक घर है जहां एक अंग्रेजी नस्ल का पिटबुल कुत्ता बंधा रहता है। मलिक ने दरवाजे पर कुत्ता बांधा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है और यह कुत्ता कभी भी लोगों पर हमला कर देता है। मामला सोमवार की रात का है जब यहां कुछ मेहमान आए हुए थे। तभी कुत्ते ने गली से गुजर रहे बच्चों पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने शिकायत की तो मालिक आग बबूला हो गया और उसने गाली गलौज किया। पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई की मांग की है
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457