हापुड़ देहात पुलिस ने चार वाहन चोर दबोचे, 9 वाहन बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैंग के कब्जे से आठ बाइक, एक स्कूटी, आठ फर्जी नम्बर प्लेट, चार फर्जी आरसी, तथा चाकू बरामद किए है। गैंग ने ये वाहन एनसीआर क्षेत्र से चोरी किए थे।
पुलिस ने बताया कि थाना हापुड़ देहात पुलिस गांव सुल्तानपुर अंडरपास के निकट सोमवार को चैकिंग कर रही थी कि वाहन चोरों के एक गैंग के चार सदस्यों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए वाहन चोर जनपद मेरठ के थाना मुंडाली के गांव सिसौली का आकाश, तथा जनपद गाजियाबाद के भोजपुर के गांव ठिलौरा का सोनू तथा हापुड़ के मौहल्ला तगासराय का जितेंद्र शर्मा व गांव लोधीपुर का शिवम है। पकड़े गए वाहन चोरों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि गैंग के सदस्य गली मौहल्लों तथा सुनसान इलाकों तथा बैंक आदि स्थानों पर खड़े वाहनों की पहले रैकी करते है और फिर मौके लगते ही वाहन ले उड़ते है। चोरी किए गए वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उन्हें भोले-भाले लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते है। पुलिस ने बताया कि आकाश, जितेंद्र व सोनू कुख्यात वाहन चोर है जिन पर विभिन्न थानों के अंतर्गत संगीन धाराओं मे अनेक मुकद्दमे दर्ज है। पुलिस ने पकड़े गए वाहन गैंग को जेल भेज दिया है ।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457