गढ़: बाइक सवार को कार से टक्कर मार सड़क पर गिराया, चाकू से किया हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की गढ़ स्याना रोड पर एक युवक से रविवार की रात करीब 9:30 बजे के आसपास लूट का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है और मामले की जांच कर रही है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी अंकित ने बताया कि वह एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर है। मामला रविवार की रात करीब 9:30 बजे के आसपास का है। जब वह अपने घर को वापस लौट रहा था। रास्ते में गढ़ स्याना रोड पर स्थित वेदांत कॉलेज के पास पीछे से तेज रफ्तार आई कार में सवार बदमाशों ने साइड मार कर बाइक सवार मैनेजर को नीचे गिरा दिया। उसके बाद कार सवार लोग बाहर आए और नोटों से भरा थैला छीनने का प्रयास किया तो पीड़ित ने इसका का विरोध किया जिसके बाद आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया। उसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि जांच में लूट की पुष्टि नहीं हुई है। मामला रोडरेज से जुड़ा हो सकता है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483