हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के 62 गांव में लगी पानी की पुरानी टंकियों की मरम्मत कराई जाएगी। दो करोड रुपए की लागत से टंकियों की मरम्मत होगी। जिम्मेदारी का कार्य गुजरात की कंपनी को 10 साल के लिए दिया गया है।
जल जीवन मिशन के तहत जनपद हापुड़ की 236 ग्राम पंचायतों में से पानी की टंकियां का निर्माण करने के साथ ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके। इसके लिए जिले के करीब 70 गांव में पानी की आपूर्ति सुचारू हो चुकी है जबकि 95 गांव में पानी की टंकी का निर्माण भी आखिरी चरण में है। अब जिले के 62 गांव में पहले से ही बनी पानी की टंकियां की मरम्मत कराई जा रही है। इसके लिए एक गुजरात की कंपनी को टेंडर दिया गया है। इन 62 गांव में बनी पानी की टंकियां का संचालन भविष्य में भी जारी रहेगा।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point