हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मृत नवजात होने पर रुपए मांगने के मामले में सीएमओ ने कड़ा रुख अपनाया है जिन्होंने एम ओ और स्टाफ नर्स को अस्पताल से हटा दिया है। साथ ही अन्य को भी कड़ी हिदायत दी है कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेडिकल ऑफिसर बिरला भारती और स्टाफ नर्स शाहाना पर हुई कार्रवाई से कर्मियों में हड़कंप मचा है।
यह है मामला:
सिंभावली के बक्सर में स्थित सरकारी अस्पताल में हिम्मतपुर निवासी साजिद की पत्नी शहजादी ने 4 सितंबर को मृत बच्चे को जन्म दिया था। वहां मौजूद स्टाफ ने परिजनों से 2500 रुपए की मांग की। कैश न होने पर पीड़ित ने ऑनलाइन ही एक व्यक्ति के खाते में यह रकम डलवाई। मामले की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच कमेटी गठित की। टीम ने रिपोर्ट सीएमओ सौंपी जिस पर मेडिकल ऑफिसर बिरला भारती को यहां से हटा कर उनके मूल अस्पताल मुदाफरा भेज दिया है। साथ ही स्टाफ नर्स शाहाना को भी हटाकर बहादुरगढ़ नियुक्त कर दिया गया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457