हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चोपला-फतेहपुर निवासी 24 वर्षीय साकिब पुत्र सलीम की वायरल बुखार से मौत हो गयी जिसका उपचार हापुड़ में चल रहा था। तबीयत बिगड़ने पर उसे दिल्ली में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। दिल्ली के अस्पताल में मंगलवार की देर रात मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छा गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार कुचेसर चोपला फतेहपुर निवासी साकिब (24) को रविवार को अचानक बुखार आया था। बुखार की पास स्थित अस्पताल से दवाई ली। सोमवार को उसकी तबियत फिर बिगड़ी तो उसको हापुड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका उपचार किया जा रहा था। सोमवार की शाम को तबियत में सुधार न होने पर साकिब को परिजनों ने दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करा दिया। मंगलवार की देर शाम को दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। परिजनों ने बुधवार की सुबह को गाँव मे दफीना किया। युवक की मौत होने से परिजनों में दुख का पहाड़ टूट गया है। शाकिब तीन भाइयों में बीच का था। बड़ा भाई अफजाल और उसका छोटा भाई मोईन समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168