हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने गश्त करने के दौरान मेरठ से परिजनों को बिना बताए फरार हुए प्रेमी युगल को पकड़ लिया और परिजनों को मामले से अवगत कराया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।
क्षेत्र में गश्त करने के दौरान रविवार की रात को गढ़ पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ मार्ग पर एक युवक और युवती संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक और युवती से पूछताछ की तो दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद वह उन्हें कोतवाली ले आई। यहां उन्होंने बताया कि वह एक दूसरे से पिछले कई महीने से प्यार करते हैं। उनके प्रेम की जानकारी परिजनों को लग गई। परिजनों की इच्छा के बिना वह दोनों मेरठ से शादी करने के लिए भागे हैं। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर रही कार्रवाई शुरू कर दी।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168