गढ़: ग्रामीण पेयजल योजना पूर्ति योजना के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर में ग्रामीण पेयजल योजना पूर्ति योजना विषय पर ग्राम प्रधानों पंचायत सहायकों एवं स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्यों का एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जिसमें विकासखंड में उपस्थित एडीओ पंचायत अमित कुमार, एडीओ आईएसबी अशोक कुमार, मनीष कुमार के साथ मेरठ डीपीआरसी से आए। राज्य स्तरीय प्रशिक्षक सोशलिस्ट अंकित भड़ाना मास्टर ट्रेनर टेक्निकल अंशुल कुमार, ट्रेनर निक्की उपस्थित रहे।
प्रशिक्षणकर्ता अंकित भड़ाना ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना के विषय पर जैसा की योजना की प्रस्तावना पृष्ठभूमि हैंड ओवर टेकओवर ऑपरेशन और मेंटेनेंस के बारे में बताया।
टेक्निकल प्रशिक्षक अंशुल कुमार ने ओएचटी पानी की टंकी के हैंडोवर और टेकओवर के बारे में बताया। दिसंबर 2022 से पहले बिना स्थलीय निरीक्षण के एवं उचित दस्तावेजों के बगैर ओएचटी पानी की टंकी हैंड ओवर हो जाती थी
लेकिन अब पंचायती राज विभाग स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ओएचटी को हैंडोवर टेकओवर करेगा।
इसके साथ-साथ अंशुल कुमार ने पानी की गुणवत्ता के घरेलू जांच दाब को मापने के बारे में बताया और यह बताया कि ओएचटी में पानी किन-किन प्रक्रियाओं के होने के बाद ग्राम वासियों को आपूर्ति कराया जाएगा उसके लिए उन्होंने रो वॉटर मैनेजमेंट जल शोधन संयंत्र के बारे में भी बताया।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483