बलिया व प्रयागराज के दो ठगों को हापुड पुलिस ने भेजा जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना सिम्भावली पुलिस ने दो ऐसे ठगों को पकड़ा है,जो फाइनेंस कंपनी से कम ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी कर लेते थे। पुलिस ने ठगों के कब्जे से 15 सौ रुपए नकद, चैक, ग्लू स्टिक, लोन फार्म, मोहर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिम कार्ड व मैजिक पैन आदि बरामद किया है।
ऐसे करते थे ठगी-पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को कम ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर उन्हें फंसा लेते थे और फिर उनसे प्रोसेसिंग फीस के लिए छोटी रकम के चैक को अपने मैजिक पैन से भराकर ले लेते थे तथा मैजिक पैन की लिखावट को आग के नजदीक ले जाने पर उसमें लिखा हुआ मिट जाता था और फिर उसमें अपनी इच्छानुसार नकदी भरकर बैंक से निकाल लेते थे।
ये हैं अरोपी-जनपद बलिया का पीयूष तथा जनपद प्रयागराज का अमर सिंह है।पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने की अपील-हापुड जनपद की पुलिस ने नागरिको से अपील की है कि सस्ते के लालच में वे किसी भी स्कीम व प्लान के झांसे में न आएं और ठगी से बचें।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606