हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की और जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि इस तरह अवैध प्लाटिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एचपीडीए ने गढ़ पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में छह प्रकरणों में ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की।
यहां हुई कार्रवाई:
एचपीडीए ने गढ़मुक्तेश्वर के गांव बांगर में इंदिरा नगर कॉलोनी के सामने 25,000 वर्ग मीटर में मोहम्मद मुजाहिद, कमरे आलम और आनंद दीप सिंह द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 8,800 वर्ग मीटर में गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी में राजकुमार भाटी, इसरत अली और फराहीम आदि द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 16,500 वर्ग मीटर में भोगापुर रोड बिजली घर के पास गढ़मुक्तेश्वर में रविंद्र चौधरी द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, गढ़मुक्तेश्वर की पलवाड़ा रोड पर आलमगीरपुर में चरण सिंह, ओम प्रकाश, मनोहर, नरेश और हरपाल सिंह द्वारा 20,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, 6,000 वर्ग मीटर में गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गांव भोगापुर रोड पर जयपाल सिंह, राजवीर सिंह, महंकार व रवि कुमार द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग और गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में पलवाड़ा रोड पर त्यागी आश्रम के बराबर में 6,000 वर्ग मीटर में रुपेश शर्मा पुत्र दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन भवन सिंह बिष्ट, अवर अभियंता देशपाल सिंह, पीयूष जैन, जितेंद्र नाथ दुबे, प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457