प्रशासन ने भारत बंद के होर्डिंग व बैनर हटाए

0
874








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के आह्वान पर आठ दिसंबर को भारत बंद के आह्वान को लेकर हापुड़ नगर के विभिन्न मार्गों पर लगे होर्डिंग्स, बैनर आदि को सोमवार की रात को प्रशासन ने हटा दिया। हापुड़ प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका की टीम आज रात हापुड़ के विभिन्न मार्गों पर उतरी और टीम को जिस भी स्थान पर भारत बंद के आह्वान अथवा समर्थन में लगा कोई भी बैनर, होर्डिंग व पोस्टर लगा दिखाई दिया नगर पालिका की टीम ने उसे पूरी तरह उतार हटा दिया।

जब आप मंगलवार की सुबह सोकर उठेंगे तो भारत बंद के समर्थन में लगे होर्डिंग बैनर व पोस्टर दूर-दूर तक दिखाई नहीं देंगे।

CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here