लापरवाही: पानी की टंकी पर चढ़कर उड़ा रहे पतंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला फूलगढ़ी कोटला सादात में स्थित नई पानी की टंकी पर चढ़कर कुछ लोग पतंग उड़ा रहे हैं और मौत को दावत दे रहे हैं। टंकी पर कुछ बच्चे भी नजर आ रहे हैं। ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में पानी की टंकी की देखरेख करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जिसने बच्चों को ऊपर जाने से नहीं रोका। साथ ही विभाग को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
हापुड़ के मोहल्ला फूलगढ़ी कोटला सादात में पानी की नई टंकी है। इस टंकी पर युवा, बच्चे चढ़कर नियमों के विपरीत पतंग उड़ाते हैं। यदि किसी का पैर फिसल जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह लोग रोजाना पानी की टंकी पर चढ़कर पतंग उड़ाते हैं। ऐसे में जिम्मेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। आप ही सोचिए जरा सा संतुलन बिगड़ने पर जान भी जा सकती है। क्या विभाग किसी हादसे के इंतजार में है?
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586