जिला पंचायत के वार्ड नंबर 9 के बूथ नंबर 17 पर फिर से होगी मतगणना

0
149
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत के असौड़ा गांव में वार्ड नंबर 9 के बूथ नंबर 17 पर फिर से मतगणना होगी। मतों की संख्या में गड़बड़ी पर न्यायालय ने 15 दिनों के भीतर फिर से मतगणना कराकर परिणाम घोषित करने का आदेश दिया है।
2021 में त्रिस्तरीय चुनाव संपन्न हुए थे। एक दिन में ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य समेत चार पदों पर चुनाव हुआ था। वार्ड नंबर 9 में जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी योगेश्वर त्यागी को 154 मतों से पराजित करना दर्शाया था। योगेश्वर त्यागी ने असौड़ा के बूथ संख्या 17 पर वोट और मतगणना प्रपत्र में गड़बड़ी का आरोप लगाकर न्यायालय में याचिका डाली थी।
योगेश्वर त्यागी के अधिवक्ता रविंद्र त्यागी के अनुसार असौड़ा के बूथ संख्या 17 पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य हर एक पद के लिए 339 मत पड़े थे। काउंटिंग भी इतने ही मत पत्रों की हुई। प्रपत्र 50 में सिर्फ जिला पंचायत सदस्य के लिए कूट रचना कर 539 मत दर्शाए दिए जबकि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के लिए घोषित परिणाम में भी प्रत्येक पद पर 339 मतों की मतगणना को दर्शाया गया था।
मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉसको द्वितीय डॉक्टर रीमा बंसल ने वार्ड 9 के चुनाव में विजेता घोषित प्रत्याशी अर्जुन के चुनाव परिणाम को आकृत एवं शून्य घोषित किया। साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर को 15 दिन में वार्ड 9 के गांव असौड़ा के बूथ संख्या 17 की नियम अनुसार दोबारा से रिकॉर्डिंग कराकर विधि अनुसार परिणाम घोषित करने के आदेश दिए हैं।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586