14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पंजाबी संगठनों ने 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका मनाने की घोषणा की है। अब प्रदेश सरकार ने भी 14 अगस्त को विभाजन विभीषका स्मृति दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की है। यह दिवस जिला स्तर पर हापुड़ में भी मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि वह अपने-अपने जिले में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन करवाएं।
विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों को आमंत्रित किया जाए। विभाजन के दौरान अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले वालों को दो मिनट मौन कर श्रृद्धांजलि दी जाए।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में शासनादेश के जरिए सभी अपर मुख्य सचिवों, मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586