सुनार से नकदी व गहने लूटने के मामले में चार हिरासत में
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में थाने से चंद कदमों की दूरी पर नरेना मार्ग पर दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने सुनार से सोने-चांदी के गहने, एक लाख रुपए और आईफोन लूट लिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि विरोध करने पर बदमाशों ने सुनार को तमंचे की बट से पीटा और चाकू मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से सर्राफा व्यापारियों में नाराजगी है।
बझेड़ा कला निवासी शहजाद पुत्र जाहिद सुनार का काम करता है जिसकी दुकान सालेपुर कोटला गांव में है। मंगलवार की शाम करीब 8:00 बजे जैसे ही वह थाना कपूरपुर से चंद दूरी पर नरेना मार्ग पर पहुंचा तो दो बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया और उसका बैग छीनने लगे। जब सुनार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने तमंचे की बट से उस पर वार कर लहूलुहान कर दिया लेकिन सुनार ने तब भी आरोपियों को अपना बैग नहीं दिया जिसके बाद आरोपियों ने उसकी जांघ में चाकू मार कर उसे घायल कर दिया। बदमाश बैग लूट कर फरार हो गए जिसमें 300 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, एक लाख नकद और आईफोन रखा हुआ था। भागते हुए बदमाश पीड़ित सुनार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586