कॉलोनाइजर के खिलाफ अवर अभियंता ने कराया मुकदमा दर्ज

0
267
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



कॉलोनाइजर के खिलाफ अवर अभियंता ने कराया मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में स्थित बागड़रपुर रोड पर एक कॉलोनी को एचपीडीए की स्वीकृति मिले बिना ही उर्जीकरण का कार्य कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि उर्जीकरण निजी तौर पर कराया जा रहा था जिसकी एवज में निगम में सिर्फ 15 फ़ीसदी शुल्क सुपरविजन चार्ज के रूप में जमा किया गया। आरडीएसएस में आवंटित खम्भों से कॉलोनी के विद्युतीकरण में कॉलोनाइजर पर रिपोर्ट दर्ज हुई है. अफसर की जांच में खंभे योजना से जुड़े मिले हैं जिनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि संबंधित ठेकेदार ने जांच टीम के पहुंचने से पहले करीब आठ खंभे बदल दिए जबकि वायरल वीडियो और फोटो में इन्हें देखा जा सकता है। अवर अभियंता की तहरीर के आधार पर कॉलोनाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
विद्युत आपूर्ति सुधार के लिए आरडीएसएस और बिजनेस प्लान लागू है। इन योजनाओं में खूब अनियमितताएं बरती जा रही हैं। नियमों के विरुद्ध उर्जीकरण का खेल खेला जा रहा है। जांच में निगम की टीम को अनियमितता मिली है। मौके पर टीम को आरडीएसएस में आवंटित बड़ी संख्या में पोल खड़े मिले। इसके बाद एंटी पावर थेफ्ट थाने में कॉलोनाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700