सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): सावन मास के दूसरे सोमवार को भगवान महादेव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं में महिलाएं, पुरुष व बाल शामिल थे। श्रद्धालुजन पूजन सामग्री के साथ नंगे पैर शिवालय पहुंचे और दूध मिश्रित जल से भोले का जलाभिषेक किया। जनपद हापुड़ के सबली, छपकौली, दत्तियाना व गढ़मुक्तेश्वर के शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और शिवभक्तों को अपनी बारी का लम्बा इंतजार करना पड़ा। शिव भक्तों की सुरक्षा हेतु पुलिस भी चौकन्ना रही फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया गया।
जनपद हापुड़ के शिवालयों में शिवभक्तों ने बड़े ही आदर और सम्मान के साथ भोले का जलाभिषेक करके भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रति अपनी अट्टू आस्था का परिचय दिया और भगवान भोले से परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। शिवालयों में जलाभिषेक के बाद शिवभक्तों ने मंदिर परिसर में प्रसाद ग्रहण किया और बच्चों ने झूले, आईसक्रीम आदि का आनंद उठाया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586