रूट डायवर्जन के दौरान वाहन चालकों को हुई परेशानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में हुए रूट डायवर्जन के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को भी रूट डायवर्जन जारी रहा जिसके चलते वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया। हापुड़ के ततारपुर गोल चक्कर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है जिसके चलते जगह-जगह रूट डायवर्ट किया गया है। हापुड़ के ततारपुर गोल चक्कर के पास सोमवार को भी भारी वाहनों की कतार लग गई। फ्लाईओवर के नीचे तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान उनके पसीने छूट गए। बताया जा रहा है कि बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहनों को भी रोका गया जिसकी वजह से जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार की वजह से यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। जाम से परेशान लोगों की पुलिस से कहासुनी भी हुई। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने ई-चालान की कार्रवाई की।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586