साइबर ठगों को धर दबोचने वाली साइबर टीम को दस हजार का पुरस्कार
हापुड सीमन(ehapurnews.com): थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा एक विदेशी नागरिक (नाइजीरियन) सहित चार शातिर साइबर ठगों की गिरफ्तारी व बरामदगी किये जाने पर गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने उत्साहवर्धन हेतु दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700