हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को परिजनों की बिना सहमति से प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया। दहेज में दो लाख रुपए की मांग पूरी ना होने पर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद पीड़िता को घर से निकाल दिया जिसके बाद वह थाने पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
महिला ने बताया कि एक साल पहले अमरोहा के गांव निवासी युवक से उसने प्रेम विवाह किया था। परिजनों की मर्जी के खिलाफ उसने यह निकाह किया। कुछ महीने पहले दोनों परिवारों में सुलह होने के बाद उसका मायका आना-जाना शुरू हो गया लेकिन पति और उसके परिजनों ने दहेज में दो लाख की मांग करना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700