यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा 20 को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट एवं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने गुरुवार को घोषित कर दी। यह परीक्षा 20 जुलाई को कराई जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह आठ से 11.15 बजे तथा इंटरमीडिएट की दोपहर दो से शाम 5.15 बजे की पाली में आयोजित की जाएगी। 44,357 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जनपद मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा कराएंगे।
बोर्ड सचिव ने कहा है कि परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल अथवा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे एवं राउटर क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के रखरखाव की व्यवस्था मुख्य परीक्षा की भांति निर्धारित स्ट्रांग रूम में डबल लाक युक्त अलमारी में की जाएगी। स्ट्रांग रूम वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी की निगरानी में अनवरत रहेगा। प्रश्नपत्रों के पैकेटों को केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सीसीटीवी की निगरानी में खोला व वितरित किया जाएगा। परीक्षार्थी वेबसाइट www.upmsp.edu. in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अथवा पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से हस्ताक्षरित कराकर उपयोग कर सकेंगे।
प्रयोगात्मक परीक्षा 15 एवं 16 को प्रोजेक्ट आधारित प्रयोगात्मक परीक्षा/आंतरिक परीक्षा 15 एवं 16 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित प्रयोगात्मक परीक्षकों की सूची से परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। प्रधानाचार्य हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के विषयवार अंकों की सूची व इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा के प्राप्तांकों की ओएमआर शीट परीक्षकगण क्षेत्रीय कार्यालयों में 19 जुलाई तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700