हापुड़/सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित तेल के गोदाम में रखे गत्ते की पैकिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग हापुड़ व पिलखवा की टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पाया और आग को फैलने से रोका। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानहानी नहीं हुई। दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया।
सीएफओ हापुड़ मनु शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह 6:05 पर दिल्ली रोड पर स्थित सबली कट के सामने के एल वेजिटेबल ऑयल प्राइवेट लिमिटेड रविंद्र वालों के तेल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण गत्ते की पैकिंग में आग लग गई। सूचना मिलने पर हापुड़ तथा पिलखुवा से आई दमकल विभाग की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पाया और उसे बढ़ने से रोक लिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।