हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पुराना बाजार में मंगलवार की शाम को रेवाड़ी गजक की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आसपास मौजूद व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई जिन्होंने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
आपको बता दें कि इरशाद की हनीफ भाई के नाम से पुराना बाजार में रेवड़ी गजक की दुकान है जिसमें अज्ञात कारणों से अचानक मंगलवार की शाम को आग लग गई जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग सिटी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।