हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सीबीएसई ने सोमवार को दसवीं व 12वीं कक्षा के परिणामों को जारी कर दिया। अभी भी छात्रों को बधाई देने का सिलसिला जारी है। छात्र अब आगे की तैयारी में जुट गए हैं और अपने लक्ष्य को भेदने में दिन-रात लगे हैं।
12वीं में एंजेल दूसरे नंबर पर रही जिला टॉपर:
हापुड़ की भगवानपुरी की रहने वाली एंजेल शर्मा पुत्री अजय शर्मा निवासी भगवानपुरी ने 12वीं कक्षा में जिले में दूसरी रैंक हासिल की है जिसने श्रीमती कमला अग्रवाल स्कूल से कक्षा उत्तीर्ण की है और 98.2% अंक हासिल किए हैं।
कुणाल ने हासिल किए 96% अंक:
कुणाल पाहवा पुत्र नरेश कुमार पाहवा निवासी सरस्वती एनक्लेव दिल्ली रोड हापुड़ ने 12वीं कक्षा में 96% अंक हासिल किए हैं। एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल से आर्ट्स स्ट्रीम से यह मुकाम हासिल किया है जो अब बीए एलएलबी की तैयारी कर रहे हैं। कुणाल की मां अंबिका पाहवा ने बताया उनके बेटे का सपना वकील बनना है।
अंशिका ने हासिल किए 96% अंक:
मेधावी छात्रों की सूची में एक और नाम आता है अंशिका गुप्ता पुत्री विशाल गुप्ता निवासी राजेंद्र नगर हापुड़ का जिसने दसवीं कक्षा में 96% अंक हासिल किए हैं। 15 वर्षीय अंशिका ने गाजियाबाद के एक स्कूल से यह मुकाम हासिल किया है। अंशिका की माता चंचल गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी का सपना सीए बनना है।
अधिवक्ता की बेटी ने हासिल किए 93.4% अंक:
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की अधिवक्ता विनीता त्यागी की 15 साल की बेटी अनुष्का त्यागी पुत्री कपिल देव त्यागी ने दसवीं कक्षा में 93.4% अंक हासिल किए हैं। देहात क्षेत्र के गांव पीर नगर सूदना निवासी अनुष्का ने डीपीएस पब्लिक स्कूल से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है जिसने हाल ही में हिंदी ओलंपियाड फाऊंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में परचम लहराया था।
विराज को मिले 92% अंक:
हापुड़ निवासी विराज जैन ने डीपीएस पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है जिसने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
राधिका ने की कड़ी मेहनत:
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ईवीएस बाबूगढ़ से राधिका पुत्री अमित कुमार ने 75% अंक हासिल किए हैं। बाबूगढ़ छावनी निवासी राधिका की मां अनीता ने बताया कि उनकी बेटी ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है।
प्रगति चौहान पुत्री सतेंद्र चौहान निवासी श्रीनगर ने 12वीं में 94.6% अंक हासिल किए हैं। प्रगति ने 12वीं कक्षा एसबीवीएम से उत्तीर्ण की है।
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761