Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, धौलाना के निरीक्षण में मिली खामियां पर सीडीओ...

कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, धौलाना के निरीक्षण में मिली खामियां पर सीडीओ हुए खफा










कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, धौलाना के निरीक्षण में मिली खामियां पर सीडीओ हुए खफा
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने मंगलवार को विकास खण्ड धौलाना के अन्तर्गत विकास कार्यों का निरीक्षण किया।इस दौरान श्री अभिमन्यू सेठ, खण्ड विकास अधिकारी, घौलाना, श्री योगेश गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलाना, श्री संजय कुमार, सहायक विकास अधिकारी धौलाना, उपस्थित थे।
श्री अभिषेक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, धौलाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्राओं कुल छात्रायें 124 के सापेक्ष 97 छात्रायें उपस्थित पायी गयी। वार्डन श्रीमति सीमा शर्मा, को निर्देशित किया गया कि वह छात्राओं की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें। वार्डन श्रीमति सीमा शर्मा द्वारा माह मार्च 2024 में छात्राओं के लिए स्पोटर्स ड्रेस, बैग व खेलने का सामान आया था परन्तु अभी तक वितरित नहीं किये गये है। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई भी उचित नहीं पायी गयी। जो वार्डन की लापरवाही का प्रतीक है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्वयं जांच कर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम हसनपुर लोढा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कक्षा-5 के बच्चों को बेसिक जानकारियों का ज्ञान नहीं है। उपस्थित अध्यापकों को निर्देश दिये गये कि वह सभी बच्चों को बेसिक जानकारी दे तथा शेक्षिण स्तर में सुधार लाये।
ग्राम हसनपुर लोढ़ा में संचालित गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें 29 गोवंश संरक्षित है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि गोवंशों को लू से बचाव हेतु पंखे लगवाये जायें एवं शेड के उपर सफेद कलर कराये व हवा से बचाव के लिए पर्दे लगवायें। इस गोशाला पर 80 कुन्तल भूसा दान में प्राप्त हुआ है। निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक भूसा दान में प्राप्त करें।
* ग्राम नन्दपुर में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डा० कामि अली व डा० विनीत शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित मिले। मौके पर एन०जी०ओ० के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि लू से पशुओं के बचाव हेतु शुद्ध ताजा पानी पिलाया जाये। साफ-सफाई रखी जाय। पशुओं का खाने में ताजा हरा चारा दिया जाय। पर्दों का समय से ही बन्द कर दिया जाय।
इसके अतिरिक्त ग्राम हसनपुर लोढ़ा में हसनपुर झील का भी निरीक्षण किया गया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार कार्य सुनिश्चित कराते हुए पर्यटन स्थल के रूप में तैयार कराया जाय।

हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन:  8126607051

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!