हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहबख्शपुर कट के पास बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे के दौरान छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। यह भीषण सड़क हादसा गाड़ी और ट्रक के बीच हुआ। हादसे के दौरान सड़क पर लम्बा जाम लग गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
डिवाइडर कूदकर आई कार:
जानकारी के अनुसार गाड़ी गाजियाबाद से गजरौला की ओर जा रही थी। गाड़ी में सात लोग सवार थे। मामला सोमवार की रात का है जब कार चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर पार कर दूसरी ओर पहुंच गई। गढ़ गंगा की ओर से आ रहे ट्रक से गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक गाजियाबाद के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सभी मृतको की शिनाख्त हो गई और पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है। सड़क हादसे के बाद पता चला कि गाड़ी का एक टायर भी पंचर हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी का टायर पंचर हो गया जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच गई और ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी काटकर शव को निकाला जिन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोर्चरी पहुंचे परिजनों की आँख से आंसू रुक नहीं रहे थे। हादसे में कार चालक रोहित सैनी निवासी न्यू विकास नगर नियर लक्ष्य रत्ना पब्लिक स्कूल लोनी, गाजियाबाद, अनूप सिंह, नवीन कुंज निवासी लोनी, गाजियाबाद, संदीप गिरी मार्केट, लोनी गाजियाबाद, निक्की जैन निवासी शिव विहार निकट मेट्रो स्टेशन, लोनी गाजियाबाद, राजू जैन निवासी खतौली मेरठ, विपिन सोनी निवासी न्यू विकास नगर, लोनी गाजियाबाद की मौत हो गई।