हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत जनपद हापुड़ में भी तीनों सीटों पर चुनाव शुक्रवार की सुबह 7:00 शुरू हो गए। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने भी हापुड़ की नवीन मंडी स्थल पर अपने मत का प्रयोग किया और सभी से मतदान के इस पर्व में भाग लेने की अपील की।

VIDEO: हापुड़: सुपर 99 से खरीदें सुपर प्रोडक्ट्स: 6396676540



























