हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गोल मार्केट में शनिवार की सुबह एक साड़ी के शोरूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मामला शनिवार का है जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि एक साड़ी के शोरूम से धुआं निकल रहा है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दूर से धुआं उठता देखा जा सकता था। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। जहरीले धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।