डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 14 अप्रैल 2024 को बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी संविधान निर्माता जिनका 133वाँ जन्मोत्सव बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया व इस समारोह में मौहल्ला लज्जापुरी निवासी सागर कुमार, अमित कुमार, सौरभ आजाद, कपिल सुहाना, लवलीश, अनुज कुमार, तुषार सिंह अरुणकुमार व पुष्पेन्द्र सिंह (सिंह टेंट हाऊस) ने अपना एक छोटा सा योगदान दिया व निम्न झकियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर हापुड नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी व आदि मौजूद रहे।
विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571