ईद पर देश में सुख-स्मृद्धि की कामना की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गुरुवार को ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से परम्परागत ढंग से मनाया गया। इससे पहले मुस्लिम भाई-बहनों ने बाजार में जमकर खरीददारी की। हापुड़ के ईदगाह के साथ-साथ नगर की 55 मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा कर देश व परिवार की सुख स्मृद्धि की कामना की। मुस्लिम भाइयों ने सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया। पुलिस भी दौरान मुस्तैद रही।
ईद की नमाज को लेकर शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम ने ईदगाह व हापुड़ की 55 मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए समय का एक टाइम टेबिल जारी किया गया था जिसका नमाजियों ने पूरी तरह पालन किया। हापुड़ के ईदगाह रोड पर स्थित ईदगाह में गुरुवार की सुबह मुस्लिम भाई एकत्र हुए, जहां शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम ने ईद की नमाज अदा कराई और देश व समाज तथा परिवार में सुख- स्मृद्धि की कामना की। इसके बाद शहर की अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, ने बताया कि जनपद हापुड़ में ईद उल फितर का त्यौहार सकुशल सम्पन्न हुआ है और ईदगाह व मस्जिदों के वालियंटरों ने इस कार्य में पुलिस व प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया है।